Skip to content

Reasoning Test-16

  • by

Welcome to Reasoning test most likely asked in competitive exams like HSSC, HSSC Clerk, SSC, SSC CGL, SSC MTS, BANK PO, BANK CLERK, Haryana Police, Delhi Police, Railway, RRB JE, RRB NTPC etc. In this test given 10 question. You get 1 mark for each correct answer. we share
important Questions related to Science Quiz. This Reasoning is one of the important section in all competitive exams.

Reasoning Test Series

213

Raesoning Test-16

Reasoning टेस्ट सीरीज़ आपको वास्तविक समय में परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का अनुभव प्रदान करती है। आप अपने अभ्यास में Reasoning टेस्ट सीरीज़ को शामिल करके परीक्षा से पहले revision और Practice करें। Reasoning मॉक टेस्ट सीरीज़ में समयबद्ध परीक्षण शामिल हैं जो गति और सटीकता प्राप्त करने में मदद करते हैं। आपके सम्पूर्ण प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए प्रत्येक Reasoning मॉक टेस्ट के बाद विस्तृत विवरण दिया जाएगा |

1 / 20

दिए गए विकल्पों में से, तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं। हालाँकि, एक विकल्प अन्य तीन की तरह नहीं है। उस विकल्प का चयन करें जो बाकी से अलग है।

2 / 20

दी गई संख्या श्रृंखला में लुप्त संख्या को ज्ञात करें।

2,3,5,8,13, ? ,34

3 / 20

यदि 4#2 = 16, 9#1 = 9, 5#3 = 125 है तो 6 # 3 = ? का मूल्य ज्ञात करें।

4 / 20

यदि PEAR को 7519 और TOIL को 2693 के रूप में किस भाषा में लिखा जाएं तो उसी कोड भाषा में DOCTOR को किस प्रकार लिखा जाएगा?

5 / 20

राहुल के पार 2 रुपए, 5 रुपए और 10 रुपए के नोटों में 340 रुपए| प्रत्येक मूल्यवर्ग के नोटों की संख्या बराबर है| राहुल के पास कुल कितने नोट है?

6 / 20

निम्न संख्या को क्रमानुसार व्यवस्थित करें जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित हिया?
54 : 41 :: 32 : ____

7 / 20

निचे दिए गए अक्षरों के संयोजन को क्रमानुसार रूप से रखें?
ab_ba_babd_acb_bdba_b

8 / 20

रजत बिंदु A से 2 मी उत्तर की और जाता है तथा बिंदु B पर पहुँचता है, वहां से बाएँ मुड़कर 3 मी चलता है और बिंदु C पर पहुँचता है तथा वह फिर बाएँ मुड़ जाता है तथा 6 मी चलकर बिन्दु D पर पहुँचता है और वहां से बाएँ मुड़कर 7 मी चलता है और बिन्दु E पर पहुँचता है, बिन्दु E प्रारंभिक स्थान से किस दिशा में है?

9 / 20

दी गई कूट भाषा में ‘locker today’ को किस तरह लिखा जाएगा?

10 / 20

दी गई कूट भाषा में यदि ‘withdraw from’ को ‘gp km’ लिखा जाता है, तब इसी भाषा में ‘money from bank’ को किस तरह लिखा जाएगा?

11 / 20

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।

0.16 : 0.032 :: 1.28 : ?

12 / 20

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।

25 : 64 :: 49 : ?

13 / 20

निम्नलिखित संख्या श्रृंखला को पूरा करें।

-5, -3, 1, 7, 15, 25, ______

14 / 20

निम्न दो शब्द जिस प्रकार एक दुसरे से संबन्धित है उसी प्रकार निम्न विकल्पों में सही शब्द-युग्म की पहचान करें?
मोमबत्ती : रौशनी

15 / 20

जिस प्रकार निम्न समुच्चय की संख्याएँ संबंधित है उसी प्रकार निम्न विकल्पों में से कौनसा समुच्चय सही है?
(8, 101, 35)

16 / 20

तीसरे अक्षर-समूह से कौनसा अक्षर-समूह संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है?
LENOVO : EKISSQ :: FINGER : ____

17 / 20

प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर कौनसी संख्या आएगी?
4, 10, 27, 140, ?

18 / 20

दिए गए संख्या जोड़ियों में से, तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं। हालाँक, एक जोड़ी अन्य तीन की तरह नहीं है। उस जोड़ी का चयन करें जो बाकियों से अलग हो।

19 / 20

दो टेनिस खिलाड़ी T और U एक दूसरे का सामना कर रहे थे। T का मुंह उत्तर-पश्चिम की ओर था। U ने अपने दोनों हाथ बाहर की ओर फैलाए। U का बायां हाथ किस दिशा में था?

20 / 20

दो जहाज S और R एक ही बंदरगाह से रवाना होते हैं। जहाज S 50 मील पूर्व की ओर जाता है, फिर यह दाएं मुड़ता है और 75 मील की दूरी तय करता है, यह फिर दाईं ओर मुड़ता है और 25 मील की दूरी तय करता है। इस बीच में जहाज R 125 मील दक्षिण की ओर जाता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 25 मील की दूरी तय करता है, फिर यह दक्षिण की ओर मुड़ता है और 25 मील की दूरी तय करता है। जहाज R के सापेक्ष जहाज S कहाँ है?