Skip to content

26 Novmber 2022 Current Affairs

  • by
0

26 November 2022 Current Affairs

हमें पूरा विश्वास है कि आप लोगों को इस टेस्ट सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। आप इन टेस्ट सीरीज को रोजाना दें और आपको पता होना चाहिए कि ज्ञान व्यक्ति के पास तभी तक रहता है जब तक वह अभ्यास करता है। इसलिए हमारे प्लेटफॉर्म पर आपको रोजाना नए टेस्ट मिलते रहेंगे

1 / 10

हाल ही में बांग्लादेश के ढाका में IORA (हिंद महासागर रिम एसोसिएशन) की मंत्रिपरिषद की कौन सी  बैठक आयोजित की गई है?

2 / 10

हाल ही में पनामा सिटी में 14 नवंबर से 25 नवंबर तक CITES (Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora) में पार्टियों के सम्मेलन (COP 19) की कौन सी  बैठक आयोजित की जाएगी?

3 / 10

हाल ही में CPCL , IOCL (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने तमिलनाडु के नागापट्टिनम में कितने करोड़ रुपये की रिफाइनरी के लिए JV समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?

4 / 10

हाल ही में टाटा कंज्यूमर रमेश चौहान से कितने  करोड़ में पैकेज्ड पानी की दिग्गज कंपनी बिसलेरी का अधिग्रहण करेगी ?

5 / 10

हाल ही में जुलाई-सितंबर 2022 में भारत की शहरी बेरोजगारी दर घटकर कितनी  रही है ?

6 / 10

हाल ही में भारत और किस देश  की नौसेनाओं ने ओमान के तट पर ‘नसीम अल बह्र’ अभ्यास आयोजित किया है ?

7 / 10

हाल ही में OECD की  रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 के लिए भारत का GDP  कितना रहना का अनुमान  है?

8 / 10

हाल ही में  खबरों  में रहा संविधान का अनुच्छेद 324 किस पद पर नियुक्ति से संबंधित है?

9 / 10

हाल ही में अरिट्टापट्टी  को किस राज्य के पहले जैव विविधता विरासत स्थल  के रूप में अधिसूचित किया गया है?

10 / 10

हाल ही में किस देश ने  भारत के साथ अपना मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पारित किया है?