Skip to content

26 October 2023 Current Affairs In Hindi

In this post, we are providing you Current affairs today 26 October 2023 in hindi with questions and answers. Current affairs is such a subject that is important for all competitive exams and civil service exams

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 26 अक्टूबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

26 October 2023 Current Affairs In Hindi

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1 / 10

हाल ही में किन्हें हार्वर्ड लॉ स्कूल द्वारा ‘वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?

2 / 10

40वां इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का आगाज किस स्टेडियम में किया गया है?

3 / 10

अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप ने किस यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

4 / 10

हाल ही में किस बाँध परियोजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हरी झंडी दे दी है?

5 / 10

किसने “हैकथॉन विमर्श- 2023” के टीजर और वेबसाइट का शुभारंभ किया है?

6 / 10

हाल ही में दक्षिण कोरियाई समूह के किस ब्रांड ने भारतीय बाजार प्रवेश किया हिया?

7 / 10

हाल ही में 5टी (परिवर्तनकारी पहल) और नबीन ओडिशा का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?

8 / 10

हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा सहकारी बैंक की ‘जमा लिंक्ड ऋण योजना’ शुरू की गई है?

9 / 10

हाल ही में किस राज्य में दो दिवसीय ‘एंथुरियम महोत्सव’ का शुभारंभ हुआ है?

10 / 10

हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल सी.वी आनंद बोस ने ‘दुर्गा भारत सम्मान पुरस्कार’ प्रदान किए हैं?

Your score is

The average score is 52%

0%