Home - Current Affairs - 18 june 2024 current affairs in hindi18 june 2024 current affairs in hindiby bishnoiisabJune 18, 2024June 18, 2024 18 june 2024 current affairs in hindi 1 / 10 यूनेस्को ने प्रतिष्ठित ‘प्रिक्स वर्सेल्स’ पुरस्कार के लिए किस भारतीय संग्रहालय का चयन किया है? राष्ट्रीय संग्रहालय स्मृतिवन भूकम्प स्मृति संग्रहालय सारनाथ संग्रहालय जवाहरलाल नेहरू संग्रहालय 2 / 10 लोकप्रिय ‘हेमिस त्से चू’ महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है? शिमला देहरादून कोहिमा लद्दाख 3 / 10 प्रतिष्ठित ‘वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से किसे सम्मानित किया जाएगा? एसएस राजामौली सुब्बैया नल्लामुथु करण जौहर अनुराग कश्यप 4 / 10 बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल की आग को नियंत्रित करने के लिए MI17 हेलीकॉप्टर किसने तैनात किया? एनडीआरएफ भारतीय सेना भारतीय नौसेना भारतीय वायु सेना 5 / 10 गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य हाल ही में चर्चा में रहा, यह किस राज्य में स्थित है? राजस्थान मध्य प्रदेश पंजाब बिहार 6 / 10 हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किस सेवा का उद्घाटन किया? पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा एमपी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा पीएम राज्य बस सेवा एमपी रिवर क्रूज़ सेवा 7 / 10 दक्षिण अफ़्रीकी संसद द्वारा दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति के रूप में किसे पुनः निर्वाचित किया गया? जूलियस मैलेमा जैकब जुमा सिरिल रामफोसा थाबो मबेकी 8 / 10 JIMEX अभ्यास का कौन सा संस्करण साल 2024 में आयोजित किया जा रहा है? छठा सातवां आठवां नौवाँ 9 / 10 एक्सरसाइज 'रेड फ्लैग 2024' का दूसरा संस्करण यूएस में कहाँ आयोजित किया गया? नेलिस एयर फ़ोर्स बेस, नेवादा एइलसन एयर फ़ोर्स बेस, अलास्का लुके एयर फ़ोर्स बेस, एरिज़ोना इनमें से कोई नहीं 10 / 10 दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर भारतीय रेलवे ने पहला ट्रायल रन पूरा किया, यह किस नदी पर है? झेलम चिनाब सिंधु सतलज Your score is