Home - Current Affairs - 15 june 2024 current affairs in hindi15 june 2024 current affairs in hindiby bishnoiisabJune 15, 2024June 15, 2024 15 june 2024 current affairs in hindi 1 / 10 यूक्रेन शांति सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया गया है? हंगरी स्विटजरलैंड आयरलैंड नॉर्वे 2 / 10 राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है? चौथा पांचवा सातवां नौवा 3 / 10 अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में किसने लगातार तीसरी बार शपथ ली है? चौना मीन किरण रिजिजू पेमा खांडू बियूराम वाहगे 4 / 10 G-7 शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया गया है? इटली जर्मनी ब्राजील ऑस्ट्रेलिया 5 / 10 विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में भारत को कौनसा स्थान मिला है? 120वां 122वां 125वां 129वां 6 / 10 प्रतिवर्ष विश्व रक्तदाता दिवस कब मनाया जाता है? 12 जून 13 जून 14 जून 15 जून 7 / 10 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने किसके साथ भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है? दूरदर्शन संसद टीवी पर्यटन मंत्रालय नीति आयोग 8 / 10 भारत ने आपदा प्रभावित पापुआ न्यू गिनी को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की मानवीय सहायता भेजी है? 1 मिलियन 2 मिलियन 3 मिलियन 4 मिलियन 9 / 10 'डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया' लिमिटेड के अगले एमडी के रूप में किसे चुना गया है? राजीव कुमार अभिषेक सिंह प्रवीण कुमार अभिमन्यु रामचंद्रन 10 / 10 किसे हाल ही में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है? नृपेन्द्र मिश्रा डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा प्रमोद तिवारी अभय कुमार सिन्हा Your score is