Skip to content

07 February 2024 Current Affairs in Hindi

07 February 2024 Current Affairs important Question in Hindi

current affairs, current affairs today, daily current affairs, daily current affairs booster, current affairs 2024, current affairs January 2024, January current affairs 2024, today current affairs, news today, latest news, utkarsh classes, static gk, gk gs class, world current affairs today, daily current affairs news

07 February 2024 Current Affairs | Current Affairs Important Topics | यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 7 febके current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

07 february 2024 current affairs in hindi

1 / 10

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा हाल ही में कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है?

एनसीपीसीआर द्वारा घर (गो होम एंड री-यूनाइट) पोर्टल लॉन्च किया गया। बच्चों की बहाली और प्रत्यावर्तन को डिजिटल रूप से मॉनिटर करने और ट्रैक करने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा पोर्टल विकसित और लॉन्च किया गया है। यह किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत प्रोटोकॉल का पालन करता है। यह राज्य के संबंधित किशोर न्याय बोर्ड/बाल कल्याण समिति को बच्चों के मामलों का डिजिटल हस्तांतरण करता है।

2 / 10

कर्नाटक ने किसे हराकर नागेश ट्रॉफी जीती है?

3 / 10

वर्तमान में आरसीएस उड़ान योजना के तहत देश में कितने एयर-रूट संचालित किये जा रहे है?

क्षेत्रीय स्तर पर हवाई संपर्क योजना (आरसीएस) 'उड़े देश का आम नागरिक' (UdeDeshkaAamNagrik-UDAN) के तहत अब तक देशभर में 519 एयर-रूट का संचालन किया जा रहा है. 'उड़ान' योजना के तहत 2 जलीय हवाई अड्डों और 9 हेलीपोर्ट सहित 76 हवाई अड्डों का संचालन किया जा रहा है. इस योजना को साल 2016 में लांच किया गया था.

4 / 10

हाल ही में किस राज्य विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पेश किया गया?

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को विधानसभा सदन में पेश कर दिया है. इस विधेयक को अब आगे राज्यपाल के पास भेजा जायेगा. इस बिल के पास हो जाने के बाद यह कानून बन जायेगा. इसके साथ ही उत्तराखंड देश में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन जायेगा. यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट जस्टिस रंजना देसाई कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया है.

5 / 10

'मेरा गांव, मेरी धरोहर' प्रोग्राम किस मंत्रालय की एक पहल है?

संस्कृति मंत्रालय ने 'मेरा गांव, मेरी धरोहर' (एमजीएमडी) कार्यक्रम के तहत सभी गांवों की मैपिंग और प्रलेखन तैयार कर रहा है. संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) के समन्वय से सांस्कृतिक मैपिंग पर राष्ट्रीय मिशन चलाया जा रहा है. 27 जुलाई, 2023 को एमजीएमडी पर एक वेब पोर्टल भी लॉन्च किया गया था.

6 / 10

पहले बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?

बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप (BIMSTEC Aquatics Championships) 2024 का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है. केंद्रीय युवा कार्यक्रम और श्री खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. पहली बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 6 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक आयोजित की जा रही है. बिम्सटेक की स्थापना साल 1997 में की गयी थी. इस ग्रुप में 7 (बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड) देश शामिल है.

7 / 10

नई दिल्ली के राष्ट्रीय बाल भवन में दो दिवसीय 'उल्लास मेले' का उद्घाटन किसने किया?

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली के राष्ट्रीय बाल भवन में दो दिवसीय उल्लास मेले (ULLAS Mela) का उद्घाटन किया. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इस आयोजन में विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सात सौ प्रतिभागियों के साथ-साथ शिक्षा मंत्रालय और विभिन्न संगठनों के 100 से अधिक लोग भाग ले रहे है.

8 / 10

देश के पहले 'डिजिटल राष्ट्रीय पुरालेख संग्रहालय' की आधारशिला कहां रखी गयी?

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद के सालार जंग संग्रहालय में देश के पहले डिजिटल राष्ट्रीय पुरालेख संग्रहालय (Digital National Museum of Epigraphy) की आधारशिला रखी. इसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा स्थापित किया जा रहा है. इसमें विभिन्न भाषाओं और कालखंडों के लगभग एक लाख प्राचीन शिलालेख रखे जाएंगे.

9 / 10

इंडिया एनर्जी वीक 2024 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन किया, जो देश के ऊर्जा क्षेत्र को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और ग्रीन एनर्जी स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 100 से अधिक देशों के 4,000 से अधिक प्रतिनिधियों सहित 35,000 से अधिक लोग भाग ले रहे है.

10 / 10

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ ‘AI शिखर सम्मेलन 2023’ का शुभारंभ किया है?

Your score is

The average score is 53%

0%